Uttar Pradeshराज्य

‘हमारी हैसियत क्या है, एक भीख मांगने वाले की है: आजम खान

जनसभा को संबोधित करने के दौरान आजम खान ने कहा कि तुमसे ज्यादा डिसिप्लिन किसमें था तुम्हारी नमाज का वक्त एक, तुम्हारी अजान का वक्त एक, तुम्हारा पैदा होने का वक्त और तुम्हारा मरने का वक्त है।

हम तो तुम्हारे लिए आए हैं। तुमसे मांगने आए हैं. अब बताओ मांगने वाला क्या लाता है. खुले हुए हाथ किसके होते हैं, भिखारी के होते हैं। हमारी हैसियत क्या है, एक भीख मांगने वाले की है।

हम भिखारी तो हैं कोई हाथ पर वोट रख देता है, कोई नोट रख देता है, कोई थूक देता है, कोई अंगारा रख देता है।

ये भी पढ़ें: Labor day 2023: क्यों मनाते है मजदूर दिवस? क्या है इसका इतिहास और महत्व

Related Articles

Back to top button