WFI Suspension पर शरद पवार का वार, ‘WFI को निलंबित किया जाना तमाशा है’

WFI Suspension sharad pawar attacks on bjp over wfi suspension news in hindi
Share

WFI Suspension

रविवार को खेल मंत्रालय द्वारा WFI अध्यक्ष संजय सिंह(WFI Suspension) को निलंबित कर दिया गया है। अब इस मामले में NCP प्रमुख शरद पवार ने इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। वहीं WFI द्वारा अगले आदेश तक के लिए निलंबित किया गया है। वहीं अब इस मामले में भाजपा पर वार करते हुए शरद पवार ने कहा कि डब्ल्यूएफआई को निलंबित किया जाना तमाशा है।

WFI का तमाशा है निलंबन

अपने इस बयान में भाजपा पर लगे आरोपों को लेकर शरद पवार बोलें कि  इस तरह का निर्णय करके सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी  (भाजपा) महिला पहलवानों की मदद नहीं करने के आरोप से खुद को मुक्त नहीं कर सकती। उन्होनें निलंबन को लेकर कहा कि यदि ऐसा किया जा सकता है तो उन्होंने चुनाव कराने की अनुमति क्यों दी? उन्होंने आगे कहा कि समिति को निलंबित करके अगर भाजपा के नेतृत्व वाले मंत्रालय को लगता है कि वे हमारी महिला पहलवानों की मदद नहीं करने से खुद को दूर कर रहे हैं, तो वे गलत हैं।

पहलवानों में खुशी की लहर?

अब तक इस निलंबन मामले में पहलवानों में खुशी की लहर घूमती हुई दिखाई दे रही है। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने इस निलंबन मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि WFI के इस फैसले से वह काफी खुश है। इसी के साथ उन्होनें कहा कि अब एक उम्मीद की किरण दोबारा जाग उठी है।

निलंबन के पीछे क्या है वजह

संजय सिंह के निलंबन के बाद से ही यह सवाल सामने आ रहा है कि आखिर अचानक WFI द्वारा निलंबन का फैसला क्यों लिया गया है। बता दें कि नवनिर्वाचित संस्था ने पहलवानों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिए बिना अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन की ‘जल्दबाजी में घोषणा’ की थी। इस संबंध में कुश्ती संघ के अधिकारी द्वारा जानकारी सामने आई कि  नए निकाय ने डब्ल्यूएफआई संविधान का पालन नहीं किया है।

यह भी पढ़े:Bihar Viral News: चलती हुई ट्रेन से बच्चों समेत नीचे गिरी महिला, रफ्तार से गुजरी ट्रेन, लेकिन…

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar