Weather Updates Today: मौसम ने एक बार फिर ली करवट, कई राज्यों में हो सकती है बारिश

Weather Updates Today: बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. देश के कई राज्यों में बारिश होने की उम्मीद है. मौसम को लेकर IMD द्वारा लेटेस्ट्स रिपोर्ट जारी कर दी गई है. जारी रिपोर्ट में कई राज्यों में मौसम का हाल बताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 17-19 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है, साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने का आसार है.
इन राज्यों में बारिश होने की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी और बिहार में बारिश होने की संभावना है, साथ ही झारखंड में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने का आसार है. इसके अलावा सक्किम, उड़िसा और पश्चिम बंगाल में भी तेज हवा के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार हैं. बता दें कि बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर तक चक्रवात से प्रभावित है, जिससे रूक रूक कर बारिश हो रही है, जिसके कारण रूक-रूक कर बारिश हो रही है. 17 फरवरी तक ऐसी ही स्थिति बने रहने का आसार है.
यूपी के इस जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक यूपी के प्रयागराज, चित्रकुट और बांदा समेत लगभग 20 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पूर्वांचल के 12 से अधिक जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की सम्भावना है.
इन इलाकों में बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने का आसार है.
ये भी पढ़ें-Weather Updates: यूपी में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, जानें आपके इलाके का हाल
दक्षिण के इन राज्यों में छाए रहेंगें बादल
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आज दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश होने का आसार है, जिसमें अंडमान और निकोबार द्वीप और तमिलनाडु शामिल है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप