खेल

WC 2023: कुसल मेंडिस ने रचा इतिहास, श्रीलंका के लिए लगाया वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक

कुसल मेंडिस ने सिर्फ 65 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. मेंडिस अब वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा कर रचा नया किर्तिमान।

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1711697257316470890

36वें ओवर में शादाब पर सदीरा समराविक्रमा ने दो चौके लगाए. 36 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 255 रन है. सदीरा समराविक्रमा 62 और डी सिल्वा 09 पर खेल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button