Advertisement

ट्रेन के फर्श पर बैठकर खाना खाते शख्स का वीडियो हुआ वायरल

Man Eating Food In Train Video of man eating food sitting on the floor of a train goes viral

Man Eating Food In Train Video of man eating food sitting on the floor of a train goes viral

Share

Man Eating Food In Train:

Advertisement

मां का संघर्ष हमें दिखाई देता है लेकिन बाप के त्याग और तपस्या को कम लोग ही देख पाते हैं। हालांकि पिता पर कई कविताएं लिखी जा चुकी हैं, जिसे पढ़कर लोग भावुक हो जाते हैं। (Man Eating Food) सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहे ‘पिता’ के संघर्ष को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं।

Advertisement

क्या है वीडियो में?

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में कई यात्री हैं। कुछ बैठे (Man Eating Food)हुए हैं तो कुछ खड़े हैं। इन्हीं में से एक शख्स नीचे बैठा हुआ है। यह शख्स ट्रेन के नीचे बैठकर खाना खा रहा है। ट्रेन में नीचे बैठकर खाना खाते इस शख्स को देखकर लोगों को ‘पिता’ की तपस्या याद आ रही है।

You May Also Like

वायरल हो रहा वीडियो

किसी ने यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि परिवार को खुश रखने के लिए पिता किसी को बिना दिखाए संघर्ष करते रहते हैं। अपने पिता की हमेशा इज्जत करनी चाहिए। इस वीडियो को देखने के बाद तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

यह भी पढ़ें-नवनिर्मित सड़क में हो रहे भ्र्ष्टाचार का कबूलनामा

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हर किसी की सफलता के पीछे पिता का हाथ होता है। एक ने लिखा कि लोगों को कम से कम व्यक्ति को खाना खाते समय एक सीट देकर कुछ शिष्टाचार दिखाना चाहिए था। एक अन्य ने लिखा कि पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं।

एक ने लिखा कि मुझे ये देखकर रोना आ गया। एक ने लिखा कि ऐसे बाप की औलाद बुजुर्ग होने पर उन्हें जब आश्रम छोड़ आते हैं या तंग करते हैं तो उनके दिल पर क्या बीतती होगी? एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि मैं क्या बोलूं मैं तो निशब्द हूं। एक ने लिखा कि बाप की कीमत उनके चले जाने के बाद पता चलती है।

बता दें कि वीडियो को @aatishpawar_8055 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को 45 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है जबकि 33 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *