Mathura : स्टाफ नर्स पर चढ़ा रील बनाने का ‘बुखार’, अब लटक रही ‘कार्रवाई की तलवार’

Viral reels of a Nurse

Viral reels of a Nurse

Share

Viral reels of a Nurse : मथुरा जिले में तैनात एक स्टाफ नर्स को रील्स बनाने का शौक इस कदर चढ़ा कि उन्होंने अस्पताल परिसर में ही वीडियो रील्स बनाईं. इन रील्स में मैडम कभी नांचती तो कभी फिल्मी गाने गुनगुनाती नजर आईं. ये रील्स आसपास के इलाके में तेजी से वायरल हुईं. लेकिन रील्स का वायरल होना अब स्टाफ नर्स के लिए मुसीबत बन गया है. उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई हो सकती है.

मथुरा के छाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक स्टाफ नर्स को रील बनाने का शौक चढ़ा है। हॉस्पिटल में बनाए गए स्टाफ नर्स के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। ड्यूटी पर बनाए गए वीडियो को देख अब स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। CMO ने स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मथुरा के छाता स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात संविदा कर्मी का लेबर रूम में बनाई गई रील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें संविदा कर्मी नर्स लेवर रूम में बैठी हैं और अगर मांग ले तू जाने जिगर गाने पर रील बना रही हैं।  संविदा कर्मी स्टाफ नर्स के 3 और वीडियो सामने आए हैं। जिनमें से एक में वह अस्पताल परिसर में डांस करते नजर आ रही हैं तो एक में अस्पताल के गेट से निकलते हुए तू टेंशन न ले गोरी गाने पर रील बनाते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में वह नशे में जिंदगानी है गाने पर हॉस्पिटल के अंदर वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रही हैं। रील में दिखाई दे रही नर्स के बारे में बताया जा रहा है कि वह डिलेवरी वार्ड में तैनात हैं और उनका नाम समोली है। अस्पताल के अंदर और बाहर बनाई गई कई रील्स तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

अस्पताल में ड्यूटी के दौरान रील्स बनाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय वर्मा ने इन वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। CMO के अनुसार नर्स की सेवाएं भी समाप्त हो सकती हैं।

रिपोर्ट : प्रवेश चतुर्वेदी, संवाददाता, मथुरा, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : Ghaziabad : साढ़ू ने अपने ही सगे साढ़ू और उसके भाई को मारी गोली, दोनों की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप