Viral: कॉलर उठाकर दे रहे ताव, अररिया पुलिस की गाड़ी में बेखौफ वीडियो बना रहे जनाब

Viral Reel
Viral Reel: गाड़ी पर अररिया पुलिस लिखा है लेकिन इस शख्स से चेहरे पर जरा भी खौफ नहीं. जनाब बेधड़क पूरे स्टाइल से गाने की धुन पर ड्राइवर सीट से उतरते हैं, कॉलर उठाते हैं और गुनगुनाते हैं ‘…पीछे घूमेला प्रशासन से पगली…’. बात काफी हद तक सच भी है क्योंकि इन पर अभी तक पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं हुई. मसलन वीडियो जब खूब वायरल हुआ तो मामला संज्ञान में आने और जांच की बात कही जा रही है.
सवाल यह है कि अगर यह पुलिस की गाड़ी है तो कोई इस तरह मनमाने ढंग से इसका इस्तेमाल कैसे कर सकता है और अगर पुलिस की गाड़ी नहीं है तो कोई ‘अररिया पुलिस’ अपने निजी वाहन पर कैसे लिखवा सकता है.
आए दिन रील्स मेकर्स फेमस होने के लिए कुछ भी ऊट पटांग करते हैं. पकड़े जाने पर माफी मांग कर पल्ला झाड़ लेते हैं. रील्स में कभी कोई तमंचे से साथ रोला काटता नजर आता है तो कभी मेट्रो में अश्लीलता से पूर्ण तरीके से होली खेलता नजर आता है. अब ऐसा एक मामला अररिया में सामने आया है. वायरल वीडियो अररिया जिला मुख्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो में अररिया पुलिस लिखी गाड़ी में बैठकर रील बनाई गई है।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि युवक अररिया पुलिस लिखी बोलेरो वाहन के ड्राइविंग सीट पर बैठकर उतरता है और बैकग्राउंड में एक भोजपुरी गीत एरिया में सगरो हमरे चलेला सासन रे पगली.. पीछे घुमेला प्रशासन रे पगली…. बज रहा है। जो सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया और तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो को गौर से देखने के साथ ही आईडी खंगालने पर दोनों युवक जिला मुख्यालय निवासी अमर राजपूत (इंस्ट्राग्राम आईडी @रॉयल _किंग और रवि कुमार सिंह (इंस्ट्राग्राम आईडी @डॉ.रविराज1 बताया जा रहा है। जिसमें दोनों युवक द्वारा नगर थाना क्षेत्र के महादेव चौक पर पुलिस की खड़ी बोलरो वाहन के चालक सीट से बड़े रौब के साथ उतरते हुए भोजपुरी गाने पर रील बना रहे हैं।
जानकारी अनुसार उक्त पुलिस वाहन जिला पुलिस केंद्र के मेजर का बताया जा रहा है। बताया गया कि इसमें मेजर के उक्त वाहन को लेकर उसका चालक महादेव चौक स्थित एक डॉक्टर के यहां गया था। इसी दौरान यह रील बनाई गई।
हालांकि यह अब पुलिसिया जांच का विषय है कि आखिर दोनों युवक ने कैसे पुलिस वाहन में किसकी मर्जी से रील वीडियो बनाया है। अररिया एसपी अमित रंजन ने कहा कि जानकारी मिली है. इसकी तुरंत जांच कराई जा रही है। ऐसा करना गलत है। पुलिस वाहन में रील बनाये जाने वाले युवकों पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः नारायण कुमार यादव, संवाददाता, फारबिसगंज, बिहार
यह भी पढ़ें: PURNIA: पति मिला न विसाल-ए-सनम, बेवफाई का अंजाम कुछ ऐसा हुआ…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप