I.N.D.I. गठबंधन में शामिल हुई V.I.P., आरजेडी ने सहनी की पार्टी को दिया ‘तोहफा’

VIP Join INDI Alliance
VIP Join INDI Alliance: बिहार में विकासशील इंसान पार्टी अब I.N.D.I. गठबधंन का घटक दल बन गई है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी मुखिया मुकेश सहनी इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी. वहीं आरजेडी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि वीआईपी का गठबंधन में स्वागत हैं. आरजेडी उन्हें तीन लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का मौका देगी.
पटना में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, आज हमलोग महागठबंधन, INDIA गठबंधन में जुड़े हैं। निर्णय यही है कि आगे लड़ाई लड़नी है, हम हमेशा लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, .हम मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत करते हैं. इन्होंने(मुकेश सहनी) अति-पिछड़ा समाज के लोगों के लिए काफी संघर्ष किया. जिस प्रकार से भाजपा ने इनके दल को तोड़ने का प्रयास किया है वो भी हमने देखा है. जो लोग कल्पना कर रहे हैं और 400 पार का नारा लगा रहे हैं, इस बार बिहार की धरती उन्हें धूल चटाने का काम करेगी. इस बार बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा।
तेजस्वी यादव ने कहा, राजद 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम अपने कोटे से मुकेश सहनी की पार्टी को 3 सीटें देंगे। तीन सीटें- गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी हैं.
मुकेश सहनी ने कहा कि कई बार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा दिया था कि हम आरक्षण देंगे। मल्लाह के बेटे की कोई समस्या नही सुनता। यूपी, झारखंड में भी हमने लोगों को जागरूक किया। बिहार से चौंकाने वाला रिजल्ट आएगा। 40 सीट हम जीतेंगे। बिहार के लोग आगे बढ़ें। मुझे लगता है 2024 चुनाव खत्म होते ही बिहार विधानसभा का भी चुनाव हो सकता है. इंडी गठबंधन के साथी को धन्यवाद.
एक प्रश्न कि आपने कहा था कि इन्होंने पीठ में खंजर मारा है? मुकेश सहनी ने कहा कि दो भाईयों में नोक झोंक होती है। न मेरे लिए वो अच्छा था, न मेरे छोटे भाई तेजस्वी जी के लिए अच्छा हुआ। जो बीत गया अब हटाइए। मैं ज्यादा क्रोध में आ गया था। जिन्होंने मेरे सीने में खंजर भोंका उनका क्या? मुझे और तेजस्वी दोनों को घाटा हुआ। जहर खा लेंगे पर अब उधर नही जायेंगे। आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: सिर्फ राम को नहीं लाए, सुरक्षा में खतरा बनने वालों का राम नाम सत्य भी करवा देते हैं- सीएम योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप