पुलिसकर्मी ने डिलीवरी ब्वॉय को बीच सड़क पर जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

Share

सोशल मीडिया पर आजकल बहुत तरह के वीडियो तेजी से वायरल होते रहते है। कुछ वीडियो तो ऐसी होती है जिन्हें देखकर बहुत तरह के खुलासे  भी हो जाते है। आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है। जहां पर गुनहगारों को उनकी किये कि सज़ा भी मिल जाती है। सोशल मीडिया एक ऐसा हथियार बनता जा रहा है, जिसका उपयोग हर वर्ग के लोगों द्वारा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मशहूर उद्योगपति Harsh Goenka ने ट्विटर पर शेयर किया कुछ ऐसा, जिसे देखकर लोग हुए हैरान

बता दें आजकल बढ़ते अपराध को देखते हुए लोग अपने जेब में मौजूद एक छोटे हथियार से बड़े-बड़े दिग्गजों को भी ढेर कर दिया है। सोशल मीडिया के कारण कई लोगों की मदद भी हुई है। इसके जरीए कई बार लोगों को न्याय भी मिला है। बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी एक फूड डिलीवरी ब्वॉय को बीच सड़क पर थप्पड़ मार रहा होता है। तो आइए समझते की क्या है पूरा मामला।

पुलिसवालें ने आखिर क्यों मारा थप्पड़?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि बीच सड़क पर एक पुलिस वाला एक डिलीवरी ब्वॉय को थप्पड़ मार देता है। हालांकि फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो तमिलनाडु के कोयंबटूर का बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखने पर पता लगता है कि ड्यूटी के दौरान ए ट्रैफिक कांस्टेबल ने एक फूड डिलीवरी मैन को बीच सड़क थप्पड़ मारता हुआ पाया जाता है।

यह भी पढ़ें: गश्त से लौटे दारोगा नींद में रहे थे हांफ, चोरों ने पिस्टल पर कर दिया हाथ साफ

हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर पुलिसवालें ने थप्पड़ क्यों मारा? जैसा की अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को  उच्च अधिकारियों  द्वारा देखने के बाद कोयम्बटूर पुलिस द्वारा इस पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो को अबतक हजारों लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो को वायरल होने के बाद सभी यूज़र्स कमेंट कर न्याय की मांग करते हुए दिखाई दे रहे है।