Video Viral: मैनपुरी में टीचर घूम रही थी कमर में तमंचा लगाकर, भेजी गई जेल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में चेकिंग के दौरान पुलिस को एक टीचर के पास से तमंचा बरामद किया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है। मामला मंगलवार का है, जहां मैनपुरी में महिला शिक्षिका से तमंचा बरामद हुआ है।
मामला मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के जेल चौराहे का है। यहां किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवती तमंचा लेकर जा रही है। इसके बाद पुलिस युवती के पास पहुंची। महिला कांस्टेबल ने उसकी तलाशी ली, तमंचा देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। महिला की जीन्स से तमंचा बरामद हुआ। आस-पास मौजूद लोगों ने चेकिंग का वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो वायरल
#Video_Viral: मैनपुरी में टीचर घूम रही थी कमर में तमंचा लगाकर, भेजी गई जेल#Mainpuri #UttarPradesh @Uppolice @UPGovt pic.twitter.com/K21ETcX8s1
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) April 13, 2022
वायरल वीडियों में आप देख सकते हैं कि कैसे शिक्षिका के पास से पुलिस ने तमंचा बरामद किया। शिक्षका देखने में बिल्कुल आम महिला नजर आ रही है, उसने जींस और कुर्ता पहना हुआ है। यह तमंचा उसने अपने जींस की बेस्ट में फंसा कर रखा था। जिसे महिला पुलिस ने अपने हाथों से निकाला है। तमंचा देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए है।
महिला ने पेशे से टीचर बताया
ये मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की सदर कोतवाली के जेल तिराहा से पुलिस ने महिला से तमंचा बरामद किया है। बताया कि आरोपी युवती का नाम करिश्मा पुत्री पूरन सिंह यादव है। वह फिरोजाबाद की रहने वाली है। वह पेशे से टीचर बताई जा रही है।
महिला को जेल भेजा गया है
एसपी अजय कुमार राय ने बताया कि जिले में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान एक युवती के पास से तमंचा बरामद किया गया है। मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है वह शिक्षिका है। अब पता लगाया जा रहा है कि वह कहां पढ़ाती है।