विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी के बाल पकड़कर दिल्‍ली पुलिस ने कैसे धकेला गाड़ी के अन्दर, Video

Sonia Gandhi ED Interrogation
Share

Sonia Gandhi ED Interrogation: आज एक बार फिर नेशनल हेरॉल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की। यह पूछताछ करीब 3 घंटे चली। लंच के बाद सोनिया गांधी से ईडी दोबारा पूछताछ करेगी। इसी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने सड़क से संसद तक जमकर हंगामा किया। जहां कांग्रेसी सांसदों ने सदन में इस मुद्दे पर सरकार को घेरा, तो कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें देखा गया कि दिल्ली में कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी के बाल पकड़कर दिल्ली पुलिस जबरदस्ती गाड़ी के अन्दर धकेल रही है। बीवी को दिल्ली पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करने को लेकर हिरासत में ले लिया है। वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये मोदी जी और अमित शाह जी की साजिश है कि विपक्ष को खत्म करना और हमारी आवाज बंद करना है। हम इससे डरने वाले नहीं है..हम लड़ते रहेंगे।