उपराष्ट्रपति पद से हटाने की मांग पर जगदीप धनखड़ ने कहा – ‘सब्जी काटने के चाकू का इस्तेमाल कभी भी…’

Vice President : उपराष्ट्रपति पद से हटाने की मांग पर जगदीप धनखड़ ने कहा - 'सब्जी काटने के चाकू का इस्तेमाल कभी भी...'
Vice President : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने निवास पर महिला जर्नलिस्ट को संबोधित किया। इस दौरा उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव की बात की और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को कोट किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने एक बार कहा था कि सब्जी काटने के चाकू का इस्तेमाल कभी भी बायपास सर्जरी के लिए न करें।
उप राष्ट्रपति ने कहा कि उप राष्ट्रपति के खिलाफ दिया गया नोटिस तो देखिए। आपको हैरानी होगी। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ज ने एक बार कहा था कि सब्जी काटने के चाकू का इस्तेमाल कभी भी बायपास सर्जरी के लिए न करें। मेरे खिलाफ दिया गया नोटिस सब्जी काटने का चाकू भी नहीं था, उसमें जंग लगी हुई थी। वह बहुत जल्दबाजी में दिया गया था, जब मैंने उसे पढ़ा तो हैरान रह गया, लेकिन सबसे ज्यादा जिस बात से मुझे हैरानी हुई वो यह है कि आपमें से किसी ने उसे नहीं पढ़ा। अगर पढ़ा होता, तो आप कई दिन सो नहीं पातीं।
‘लोकतंत्र को आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन…’
धनखड़ ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी की जरूरत है, क्योंकि यह डेमोक्रेसी की परिभाषा है। अगर इस अभिव्यक्ति को सीमित किया जाता है, इससे समझौता किया जाता है या इसे डराया-धमकाया जाता है तो लोकतांत्रिक मूल्यों में गिरावट होती है। लोकतंत्र को आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन ये उसके उलट बात है।
जानकारी के लिए बता दें कि जगदीप धनखड़ के खिलाफ राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। इसके बाद इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था। । 20 दिसंबर को राज्यसभा के जनरल सेक्रेटरी पीसी मोदी ने जानकारी दी थी।
चैम्पियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप