
टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई । दरअसल इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस की झूठी मौत की खबर ने हंगामा मचा दिया । जिस एक्ट्रेस की मौत की खबर सामने आई अब उन्हीं एक्ट्रेस वीणा कपूर ने सबके सामने आकर इस बात का सबूत दिया है कि वो जिंदा हैं और उनके बेटे ने उनकी हत्या नहीं की है ।
43 साल की एक्ट्रेस वीणा कपूर के बारे में कहा गया कि उनके ही बेटे सचिन कपूर ने उनकी हत्या कर दी थी और शव नदी में बहा दिया था । अब इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को श्रद्दांजलि दी जाने लगी थी । दूसरी तरफ लोग एक्ट्रेस के बेटे को जमकर कोसने लगे थे । अब इस मामले में वीना कपूर ने खुद सामने आकर इन अफवाहों पर रोक लगाई है । साथ ही एक्ट्रेस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई ।
पुलिस में शिकायत दर्ज के बाद वीणा कपूर ने मीडिया से कहा कि ‘मैं जिंदा हूं और मेरे बेटे ने मुझे नहीं मारा है.’ अगर मैं शिकायत दर्ज नहीं करवाउंगी तो ऐसी घटना किसी के भी साथ हो सकती है, ये एक तरह का मेंटल टॉर्चर है ।