Varanasi News: ट्रेन की चपेट में आए युवक की मौत, बोल-सुन नहीं सकता था युवक

Varanasi News

Varanasi News

Share

Varanasi News: वाराणसी में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने मृतक की पहचान की।

यह पूरा मामला रघुनाथपुर गांव का है, जहां एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ही युवक की पहचान बता दी। युवक की पहचान कपसेठी थाना क्षेत्र के सिरिहिरा गांव निवासी 27 वर्षीय टार्जन राजभर पुत्र बृजलाल राजभर के रूप में हुई है। यह हादसा मंगलवार की सुबह तकरीबन 8 बजे हुआ था।

मूक बधिर था…

बताया जा रहा है कि टार्जन मॉर्निंग सुबह वॉक के लिए निकाला था। जब वह रघुनाथपुर गांव के पास पहुंचा तो रेलवे लाइन पर वाराणसी से भदोही की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई, जिसके बाद से घर में मातम का माहौल छाया हुआ है। परिजनों ने बताया कि टार्जन मूक बधिर था और सुन नहीं सकता था। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।

यह भी पढ़ें : Bulandshahr News: ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में 6 की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप