Uttarkashi Tunnel Rescue Live: सिलक्यारा टनल की पूरी हुई खुदाई, कुछ देर में बाहर निकलेंगे मजदूर

Uttarkashi Tunnel Rescue Live

Uttarkashi Tunnel Rescue Live

Share

Uttarkashi Tunnel Rescue Live: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बीते 17 दिनों सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर इस वक्त की सबसे बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है जहां जानकारी के मुताबिक मजदूरों को निकालने के लिए शुरू की गई वर्टिकल ड्रिलिंग अब पूरी हो चुकी है। थोड़ी देर में मजदूरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बस कुछ घंटों की बात

बता दें कि टनल के बाहर एक अस्थायी अस्पताल तैयार किया गया है. यहां मजदूरों का मेडिकल टेस्ट होगा. इसके तुरंत बाद सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जाएगा. टनल के बाहर एंबुलेंस तैयार खड़ी हैं. मिली जानकारी के अनुसार सरकार या उसके प्रतिनिधि कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस विषय में आधिकारिक जानकारी साझा करेंगे. कहा जा रहा है कि मैन्युअली खुदाई के बाद जल्द ही सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा. 

घटनास्थल पर मौजूद हमारे रिपोर्टर के मुताबिक, एनडीआरएफ और एसडीआरआफ के एक-एक जवान टनल के अंदर उतरेंगे और फिर वहां से मजदूरों को बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. टनल के बाहर हलचल बढ़ गई है, गेट पर सभी एंबेलेंस को तैनात करना शुरू कर दिया गया है. लोग एक दूसरे से गले मिल रहे हैं और विक्ट्री साइन दिखाया जा रहा है. अंदर से तेज आवाज आई है. स्ट्रेचर, गद्दे और बेड टनल के भीतर ले जाये जा रहे हैं। 

 ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/sports/virat-kohli-injury-bad-news-for-virat-kohlis-fans-is-king-kohli-injured/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar