Uttarkashi Tunnel Collapsed : सीएम नीतीश के रवैये पर श्रमिक ने निराशा जताई,कहा – मुझे नहीं पता कि हमने क्या गलती की थी।

Share

Uttarkashi Tunnel Collapsed: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इसके साथ ही मजदूरों को हेलीकॉप्टर से बुधवार को ऋषिकेश AIIMS लाया गया जहां उनका मेडिकल चेकअप हो रहा है।

सीएम नीतीश के रवैये से श्रमिक हुए नाराज

हालांकि, सुरंग से बाहर आए बिहार के एक श्रमिक ने सीएम धामी से शिकायत की है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उसका हाल जानने किसी अधिकारी को नहीं भेजा। इस कारण बिहार निवासी एक श्रमिक ने सीएम नीतीश के रवैये पर निराशा जताई है।

जानें क्या है पूरा मामला?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 41 श्रमिकों में शामिल बिहार निवासी एक श्रमिक ने बुधवार को सीएम धामी से कहा कि सभी राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्यों के फंसे श्रमिकों की कुशलता जानने के लिए अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा था। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न तो किसी को भेजा और न ही हमारे घर पर हमारे परिजनों से सहानुभूति जताने के लिए संपर्क ही किया। मुझे नहीं पता कि हमने क्या गलती की थी।

धामी ने श्रमिकों के लिए कई बड़े ऐलान किए

वहीं सुरंग में  फंसे मजदूरों के लिए बचाव अभियान के सफल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी 41 श्रमिकों को उत्तराखंड सरकार 1-1 लाख रुपए की राहत राशि देगी। इसके साथ ही वह इन श्रमिकों की कंपनियों से अनुरोध करेंगे कि इन्हें 15 या 30 दिन के लिए बिना तनख्वाह काटे अवकाश भी दिया जाए। इसकी के साथ  बचाव अभियान में भाग लेने वाले सभी कर्मियों को भी 50 हजार रुपये देने की घोषणा हुई है।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/politics/telangana-election-2023-news-asaduddin-owaisi-and-his-brother-are-rats-we-will-drive-them-away-t-raja-singh/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *