Uttarkashi Tunnel Collapse पेड़ काटने की मशीन बनेगी श्रमिकों का सहारा? इस नए रास्ते से निकाला जाएगा मजदूरों को बाहर

Uttarkashi Tunnel Collapse

Uttarkashi Tunnel Collapse पेड़ काटने की मशीन बनेगी श्रमिकों का सहारा? इस नए रास्ते से निकाला जाएगा मजदूरों को बाहर

Share

Uttarkashi Tunnel

पिछले कुछ समय से उत्तरकाशी(Uttarkashi Tunnel ) के सिल्कयारा टनल में 41 मजदूरों के फसे होने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि इन 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने का प्रयास लगातार जारी है। ताजा मामले की बात की जाए तो मजदूरों को बाहर निकालने के लिए वन विभाग ने एक नया रास्ता खोज डाला है। जिसकी मदद से आसानी से सुरंग में फसे मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा

वन विभाग ने निकाला अनूठा रास्ता

इन सभी श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए उच्च सतरिय बैठक अभी भी जारी है। लेकिन अब सरकार वन विभाग के इस पैतरे को अपनाने की तैयारी कर रही है। दरअसल विभाग ने सिल्क्यारा सुरंग में एक पेड़ काटने वाले को बुलाया है। कहा जा रहा है कि अब प्रशासन उपरी हिस्से से मज़दूरों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है।

मशीन के जरिए अपनाया जाएगा यह तरीका

बताया जा रहा है कि इस मशीन के जरिए विभाग वर्टिकल ड्रिलिंग का तरीका अपनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए अलग से एक रास्ता भी तलाशा जा रहा है। इस से पहले विभाग द्वारा मजदूरों को बचाने के लिए दिल्ली से एक अमेरिकी ऑगर मशीन को मंगवाया था। इसी मशीन की सहायता से अब तक 22 मीटर की गहराई तक ड्रिलींग के साथ-साथ 4 पाइप डाल दिए जा चुके है।

दूसरे विकल्प भी कर रहे है तलाश

इस मामले को लेकर उत्तरकाशी DFO डी.पी. बलूनी ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी श्रमिकों को बचाने के दूसरे रास्ते भी तलाशे जा रहें है। उन्होने कहा कि टनल के ठीक ऊपर जिस स्पॉट की पहचान की गई है वहां से बोरिंग करके नीचे के लिए गड्ढा किया जाएगा। इसकी गहराई 3 से 3.5 मीटर हो सकती है… जिन एजेंसियों को बचाव कार्य दिया जा रहा है वे पहले भी इस तरह के काम कर चुकी हैं। आशा है कि हम जल्द से जल्द उन लोगों(श्रमिकों) के पास पहुंच जाएंगे।”

ड्रीलिंग का तरीका है खतरनाक?

विभाग द्वारा वर्टिकली ड्रीलिंग करने का यह फैसला खतरे से कम नहीं बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पहाड़ के उपरी हिस्से से सीधे नीचे की ओर ड्रिलींग करना काफी खतरे से भरा हुआ है। जिसके चलते अधिकारी किसी दूसरे विकल्पों को भी तलाश रहें है।

यह भी पढ़े:Deep Fake video मामले पर बोले आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, नहीं लिया एक्शन तो भुगतना पड़ेगा यह परिणाम

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *