Advertisement

Deep Fake video मामले पर बोले आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, नहीं लिया एक्शन तो भुगतना पड़ेगा यह परिणाम

Deep Fake video

Deep Fake video मामले पर बोले आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, नहीं लिया एक्शन तो भुगतना पड़ेगा यह परिणाम

Share

Deep Fake video

Advertisement

कुछ समय से सोशल मीडिया पर कई डीपफेक वीडियोज(Deep Fake video ) सामने आ रहे है। ऐसे में अब इन वीडियो पर रोक लगाने के लिए सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। हाल ही में पीएम मोदी ने डीपफेक मामले में अपनी प्रतिक्रिया साझा की थी। जिसके बाद अब  आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक बयान जारी किया है।

Advertisement

सरकार जल्द ही करेगी मुलाकात

आपको बता दें कि अभिनेत्री की डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को सरकार द्वारा काफी गंभीरता से देखा जा रहा है। वहीं शनिवार को अश्विनी वैष्णव ने दावा करते हुए बयान जारी किया और कहा जल्द ही डीपफेक मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से मुलाकात करेगी।

वीडियो नहीं हटाने पर होगा य़ह एक्शन

आपको बता दें की आईटी मंत्री की ओर से यह साफ किया गया है, कि यदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीपफेक वीडियोज को नहीं हटाने के प्रयाप्त कदम नहीं उठाते है, तो उन्हें सेफ हार्बर क्लॉज के तहत जो सुरक्षा मिली है उसे हटा दिया जाएगा।

उन्होने बताया कि हाल ही में डीपफेक मामले पर आईटी मंत्रालय की ओर से नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस का जवाब भी कंपनियों द्वारा मंत्रालय को मिल चुका है। लेकिन अब  कंपनियों को ऐसी सामग्री पर कार्रवाई करने में अधिक आक्रामक होना होगा।

पीएम मोदी ने दिया था बयान

शुक्रवार को इस मामले  पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस मामले में लोगों को जाग्रुक्ता फैलाने की बात कही थी। उन्होने अपनी डीपफेक वीडियो के बारें में जिक्र करते हुए कहा कि मेरा भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मैं गाना गाते हुए दिखाई दे रहा हूं। लेकिन इस से लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसी कारण पत्रकारों से लोगों के बीच डीपफेक को लेकर जाग्रुकता फैलाने को कहा गया है।

यह भी पढ़े:Rajasthan Election 2023 गहलोत और पायलट पर पीएम मोदी का तंज, कहा कांग्रेस ने जनता के साथ किया विश्वासघात

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *