उत्तराखंड: चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह, 70 हजार से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड: राज्य में चार धाम की यात्रा को मंजूरी मिलने के बाद से ही तमाम श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। वहां देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण करा रहे हैं।
बता दें कि बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने के कारण लगभग सभी होटल फुल हो गए हैं। साथ ही देवस्थानम बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन के लिए एक अहम घोषणा की है। जिसके तहत चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल पर 15 अक्टूबर तक ही किया जा सकेगा।
मालूम हो कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य में 18 सितंबर से चार धाम की यात्रा शुरू हो गई है। जिसमें चारों धामों में यात्रियों की संख्या सीमित रखी गई है। मगर राज्य भर से चार धाम की यात्रा पर आने के लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर लगातार रजिस्ट्रेशन किए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार, अब तक तकरीबन 70 हजार से अधिक लोग यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। लेकिन यात्रा के लिए संख्या सीमित रखी जानी है। इसके लिए सीमित संख्या के आधार पर ही देवस्थानम बोर्ड के माध्यम से ई-पास जारी किए जा रहे हैं।
देवस्थानम बोर्ड के सीईओ के साथ बैठक में यह बताया है कि फिलहाल चार धाम यात्रा के लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट 15 अक्टूबर तक खुली रहेगी। यात्रा में कोई परेशानी न हो, सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं।