Uttarakhandराष्ट्रीय

उत्तराखंड: भारतीय वायुसेना के 89वें स्थापना दिवस पर आज से हेली सेवा के आरंभ को मिली मंजूरी, कई रूटों पर शुरू होगी उड़ान

देहरादून। भारतीय वायुसेना के 89वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के द्वारा 2017 में शुरू की गई उड़ान योजना के तहत, उत्तराखंड में आज यानि शुक्रवार से कई रूटों पर हवाई सेवा शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वाति भदौरिया ने जानकारी दी कि ‘उड़ान योजना के तहत हैरिटेज कंपनी ने देहरादून के सहस्त्रधारा से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी है।

गौचर के लिए सीधी हवाई सेवा की शुरुआत

वहीं पवन हंस की ओर से जौलीग्रांट से श्रीनगर और गौचर के लिए सीधी हवाई सेवा,  दून से हल्द्वानी, पंतनगर-पिथौरागढ़, देहरादून-पिथौरागढ़ वाया हल्द्वानी हेली सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा।

रूट के अनुसार तय हेली सेवा का किराया

देहरादून से हल्द्वानी         –    5683 रुपये

पंतनगर से पिथौरागढ़       –    4625 रुपये

देहरादून से पिथौरागढ़      –    7999 रुपये

जौलीग्रांट से गौचर           –     4625 रुपये

सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़  –  2500 रुपये

सहस्त्रधारा से गौचर          –    3000 रुपये

जौलीग्रांट से श्रीनगर          –    3581 रुपये

बुधवार को हेलीकॉप्टर से किया गया था ट्राटल

डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने हल्द्वानी से पिथौरागढ़ और देहरादून के लिए हवाई सेवा शनिवार से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। बुधवार को डीजीसीए की टीम ने गौलापार में हेलीकॉप्टर की उड़ान से हेलीपैड का ट्रायल भी किया था। 

शनिवार की सुबह करीब नौ बजे हेलीकॉप्टर देहरादून से उड़ान भरेगा और दस बजे से पहले गौलापार हल्द्वानी स्थित हेलीपैड पर उतर जाएगा। इसके बाद पंतनगर से यात्रियों को लेने के बाद पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा। उसके बाद पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर वापस देहरादून चला जाएगा। उड़ान के समय सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी भी मौजूद रहेगी।

हेली सेवा के लाभ

दुर्गम और जोखिम भरे रास्तों की यात्रा कम समय में हो सकेगी।

देहरादून और पिथौरागढ़ के सफर में एक घंटे से भी कम समय लगेगा।

Related Articles

Back to top button