रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन,सेना क्षेत्र से रास्ता खुलवाने की मांग

Uttarakhand News :
Uttarakhand News : भंगेड़ी रास्ता विवाद में आमने-सामने ग्रामीण और सेना । रास्ता बंद होने से बेहद परेशान ग्रामीणों में भारी रोष । मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन । लंबे समय से भंगेड़ी गांव का रास्ता ना होने का खामियाजा भुगत रहे यहाँ के ग्रामवासी।
Uttarakhand News : आमने-सामने ग्रामीण और सेना
रुड़की के भंगेड़ी में रास्ते के विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। जहां बड़ी संख्या में पहुंचे गुस्साए ग्रामीणों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। दरअसल भंगेडी के ग्रामीण गांव से रुड़की तक सड़क निर्माण कराना चाहते हैं । जबकि सेना के अधिकारी सुरक्षा का हवाला देकर सड़क निर्माण की अनुमति नहीं दे रहे हैं। आपको बता दें ! ग्रामीणों का रास्ता सेना के कैंप के समीप से होकर गुजरता है। हालांकि अभी पूरा मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है,जिसका अभी निर्णय आना बाकी है।
Uttarakhand News : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से हुई वार्ता
वहीं ! इस मौके पर पहुंचे विधायक उमेश कुमार ने कहा कि,भंगेड़ी गांव में सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बच्चों को हो रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से उनकी वार्ता हुई है । फिलहाल वैकल्पिक मार्ग का होना बेहद आवश्यक है । जब कोर्ट का निर्णय होगा वह सभी को मान्य होगा,लेकिन फिलहाल के लिए मार्ग खोल देना चाहिए।गौरतलब है कि,पिछले लंबे समय से भंगेड़ी गांव का रास्ता ना होने का खामियाजा यहाँ के ग्रामवासी भुगत रहे हैं।
Uttarakhand News : धरने पर बैठे ग्रामीण
फिलहाल ग्रामीण रास्ता बंद होने से बेहद परेशान है। जिसके चलते वह लगातार रास्ता खुलवाने की बात को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। लेकिन अधिकारियों के सिवाए कोरे आश्वासन के उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है। जिसके चलते अब ग्रामीणों में भारी गुस्सा व्याप्त है। ग्रामीणों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की । इस मौके पर भाकियू के कई बड़े नेता भी शामिल रहे।
रुड़की से आरिफ नियाज़ी की रिपोर्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर