रुड़की के मंगलौर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

Uttarakhand News :
Uttarakhand News : पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अली हैदर जैदी अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ हुए बसपा में शामिल। दिवंगत हाजी सरवत करीम अंसारी के पुत्र को,उपचुनाव होने पर देंगे समर्थन। कांग्रेस के पूर्व विधायक काज़ी निजामुद्दीन को भी लगा झटका।
Uttarakhand News : सैंकड़ों समर्थकों के साथ कहा अलविदा
मंगलौर से काँग्रेस के पुराने नेता अली हैदर जैदी ने अब अपनी पार्टी को एक बड़ा झटका दे दिया है। जैदी अब काँग्रेस को अलविदा कहते हुए,बसपा में शामिल हो चुके हैं। आपको बता दें ! अली हैदर जैदी काँग्रेस के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री थे। जो अब उनकी पार्टी का हिस्सा नहीं रहे । क्योंकि अली हैदर जैदी देर शाम अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ,अब बसपा का दामन थाम चुके हैं।
Uttarakhand News : जैदी ने की हाजी सरवत की तारीफ
इस मौके पर अली हैदर जैदी ने कहा कि,दिवंगत बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी मंगलौर के विकास को लेकर बेहद गंभीर रहे । मंगलौर के विकास में हाजी जी ने काफी काम किया। आगे अपने सम्बोधन में दिवंगत बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की तारीफ में अली हैदर जैदी ने कहा कि, उनकी कमी मंगलौर की अवाम को हमेशा खलती रहेगी जिसे कभी दूर नहीं किया जा सकता । आगे उन्होंने कहा कि,ऐसे समय में उनके बच्चों की सरपरस्ती करना उनकी जिम्मेदारी थी। इसलिए उन्होंने उबेदुर्रह मान उर्फ मोंटी को अपना समर्थन करना बेहतर समझा।
Uttarakhand News : मोंटी के लिए करेंगे चुनावी अभियान
यही नहीं ! अली हैदर जैदी ने पूरी मेहनत के साथ मोंटी के लिए चुनाव में कार्य करने का भी वादा किया। साथ हीं जैदी ने कहा कि,कांग्रेस में वह लंबे समय तक रहे है । लेकिन उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था,वह नहीं मिला। उन्होंने कहा कि ,मंगलौर में कांग्रेस एक ही घर में कैद होकर रह गई है । जो भी मंत्री या पार्टी का बड़ा नेता कस्बे में आता था,उसकी कोई जानकारी देना मुनासिब नहीं समझते थे। जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद नाराज़ थे। जब किसी पार्टी में सम्मान ही ना मिले तो उसमें कैसे रहा जा सकता है ? आगे उन्होंने कहा कि,उन्होंने बहुत सोच समझकर निर्णय लिया है कि अब वह हाजी सरवत करीम अंसारी के बच्चों की सरपरस्ती करेंगे।
( रुड़की से आरिफ नियाज़ी की रिपोर्ट )
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर