Uttarakhand Assembly Election: AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 18 प्रत्याशियों के नामों की हुई घोषणा

उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी (AAP released second list) की। लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
दूसरी सूची में जारी हुए 18 प्रत्याशियों के नाम
- गुड्डू लाल – थराली(SC)
- सुमंत तिवारी – केदारनाथ
- अमेन्द्र बिष्ट – धनौल्टी
- नवीन पिरशाली – रायपुर
- रविन्द्र आनंद – देहरादून कैंट
- त्रिलोक सिंह नेगी – टिहरी
- राजू मौर्य – डोईवाला
- ममता सिंह – ज्वालापुर (SC)
- मनोरमा त्यागी – खानपुर
- गजेंद्र चौहान – श्रीनगर
- अरविंद वर्मा – कोटद्वार
- नारायण सुराड़ी – धारचूला
- प्रकाश चंद्र उपाध्याय – द्वाराहाट
- तारा दत्त पांडेय – जागेश्वर
- सागर पांडेय – भीमताल
- डॉ भुवन आर्य -नैनीताल (SC)
- जरनैल सिंह काली – गदरपुर
- कुलवन्त सिंह (किच्छा)
उत्तराखंड से आप के सीएम उम्मीदवार हैं कोठियाल
बता दें कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उत्तराखंड (AAP Uttrakhand) में पूर्व कर्नल अजय कोठियाल को सीएम उम्मीदवार के रुप में उतारा हुआ है। साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अजय कोठियाल की टीम ने उत्तराखंड त्रासदी के बाद केदारनाथ के पुनर्निर्माण का काम किया था। अब उत्तराखंड का नव निर्माण किया जाएगा और अब राज्य को पूरी दुनिया के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाने का काम आप सरकार करेगी।