Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: पिता ने बेटे को समझाया तो बेटे ने पिता की गर्दन ही काट दी

श्रावस्ती – एक पिता अपने बेटे को पाल पोस कर इसलिए बड़ा करता है कि उसका बेटा उसका बुढ़ापे में सहारा बनेगा, लेकिन अगर हम ये कहें कि जिस बेटे को पाल पोस कर पिता ने बड़ा किया उसी बेटे ने पिता के गर्दन को काटकर उसकी बड़ी ही बेरहमी से हत्या करके उसके शव को खेत में फेंक दिया, तो आप क्या कहेंगे।

श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के दीनामगढ़ गांव से, जब सामने आई तो लोगो के पसीने छूट गए, कि आखिर एक बेटा अपने पिता को इतनी बेरहमी से कैसे मार सकता है, आखिर ऐसा क्या हुआ जो खुद के बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया।

19 मई 2023 की रात को पिता मिट्ठू लाल की हत्या उसी के बेटे ने सिर्फ इस लिए किया की पिता अपने बेटे रामू को गलत काम करने से डांटता था, पिता बेटे से ये कहता था, कि अपने घर के खेत का काम देखो, अपने परिवार को देखो । और परिवार का ख्याल रखो।

लेकिन बेटे को पिता की ये बात अच्छी नही, जिसके बाद खेत की रखवाली करने गए पिता मिट्ठू लाल की बेटे ने खेत मे पहुँचकर  गर्दन को काटकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या करके उसके शव को वहीं पर फेंक दिया जिसके बाद घर आकर सो गया।

जब सुबह हुई तो मिट्ठू लाल के शव को लोगों ने खेत में पड़ा देखा तो लोगों के द्वारा उसी बेटे को सूचना दी गई जिस बेटे ने रात में अपने पिता की हत्या की थी , जिसके बाद हत्यारे बेटे ने पुलिस से बचने के लिए एक बड़ी रणनीति बनाई और पुलिस को 2 लोगों के नाम प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

लेकिन किसी ने कहा है बुरे का अंत बुरा ही होता है पुलिस ने मामले की छानबीन की जिसके बाद पुलिस को यह पता चला की मिट्ठू लाल की हत्या उसी के बेटी ने की है, जिसके बाद बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार करके आज जेल रवाना कर दी है ।

(रिपोर्ट – अभिषेक, श्रावस्ती)

ये भी पढ़े –UP: बाइक सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने रौंदा, गर्भवती पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत

Related Articles

Back to top button