कमरे में घुसा गुलदार, रोटी बना रही महिला ने दिखाई हिम्मत…

Uttar Pradesh : कमरे में घुसा गुलदार, रोटी बना रही महिला ने दिखाई हिम्मत...
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से शनिवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक गुलदार घर में घुस गया। ये घटना उस समय हुई जब महिला अपने घर में रोटी बना रही थी। गुलदार को कमरे में घुसते देख महिला ने घबराने की बजाय तत्काल सूझबूझ का परिचय दिया। उसने फुर्ती से दरवाजा बंद किया, जिससे गुलदार कमरे में कैद हो गया।
महिला ने तुरंत अपने परिवार और आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी और फिर वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया।
यह पूरा मामला जिला बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक घर का है। गुलदार को जब महिला ने कमरे में बंद कर दिया तो वह घर में आतंक मचाने लगा। जैसे ही यह खबर ग्रामीणों को लगी, वैसे ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। आयशा ने बताया कि वह रोटी बना रहीं थीं। इसी दौरान उनके घर में गुलदार घुस गया।
वन विभाग की टीम के अनुसार, जब महिला घर में खाना बना रही थी तभी एक गुलदार कमरे घुस गया। जिसको देख महिला ने सूझबूझ से कदम उठाया और गुलदार को सुरक्षित रूप से कमरे बंद कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर गुलदार का रेस्क्यू कर स्थिति को नियंत्रित किया।
यह भी पढ़ें : भारतीय विमेंस टीम ने जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में बांग्लादेश को 41 रनों से हराया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप