Uttar Pradesh: ऑटो और बाइक में हुई भीषण भिड़ंत, आई गंभीर चोटे, पढ़ें पूरी खबर

Representative image

Share

Aligarh: जनपद अलीगढ़ के छर्रा गुप्ता मोड़ पर थ्री व्हीलर तथा बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक पर सवार तीन युवक तथा थ्री व्हीलर में 7-8 पैसेंजर सवार थे, अचानक बाइक मोड आने के कारण दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गई। जिसके कारण थ्री व्हीलर में सवार कुछ बच्चे तथा महिला एवं युवक भी मौजूद थे, जिसमें थ्री व्हीलर में दो युवकों के गंभीर चोटे आई तथा बच्चों के हल्की-फुल्की चोटें आई एवं बाइक पर सवार दो युवक भी बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिन्हें अलीगढ़ के छर्रा स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस द्वारा ले जाया गया तथा वहीं पर वहीं पर सीएससी अधीक्षक द्वारा 2 लोगों को गंभीर चोट आने के कारण उनको सीएससी छर्रा अलीगढ़ के जिला जैन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

दरअसल पूरा बताते चलें कि थ्री व्हीलर से बेलोन माता की जात लगा कर आ रहे श्रद्धालुओं तथा सामने से आ रही बाइक में छर्राके गुप्ता मोड़ पर दोनों वाहनों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसके कारण थ्री-व्हीलर में सवार बच्चों तथा महिलाओं एवं पुरुषों के गंभीर चोटें आई तथा बाइक पर सवार तीन युवकों में से 2 लोगों के गंभीर चोटें आई कुल मिलाकर 7-8 को गंभीर चोट आई तत्काल इसकी सूचना अलीगढ़ की छर्रा पुलिस को दी गई। छर्रा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचे तथा 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल बच्चों तथा पुरुषों को अलीगढ़ के छर्रा सीएससी पर भेजा गया वहां पर उपचार के दौरान दो लोगों की गंभीर हालत देखते हुए सीएससी अधीक्षक ने दो लोगों को अलीगढ़ के जिला जैन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया तो वहीं वहीं घायलों के परिवारजनों को भी पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गई है तथा परिवार वाले भी CSC छर्रा पहुंच कर उपचार के लिए लगे हुए हैं तथा पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाने के बाद जांच को आगे बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 2024 के चुनावी रण को लेकर बीजेपी की तैयारी, संगठन को मजबूत करने में जुटी

रिपोर्ट – संदीप शर्मा, संवाददाता अलिगढ़