Uttar Pradesh: बारिश से बर्बाद हो रहीं फसलें, सदमे से एक किसान की मौत

Uttar Pradesh: देशभर में हो रही बेमौसम मुसलाधार बारिश मानों अब किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। अलीगढ़ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां फसल बर्बाद देख 40 वर्षीय किसान की सदमे से मौत हो गई।
बेमौसम बारिश बन रही बर्बादी की वजह Uttar Pradesh
देशभर में हो रही बेमौसम मुसलाधार बारिश मानों अब किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। अलीगढ़ के बजेड़ा गांव में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां फसल बर्बाद देख 40 वर्षीय किसान की सदमे से मौत हो गई। दरअसल 7 बीघा गेहूं की फसल बारिश व ओलावृष्टि के वजह से बर्बाद हुआ देख किसान अचानक बेहोश हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां किसान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं किसान की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।
खेती बर्बाद देख किसान को लगा सदमा Uttar Pradesh
बेमौसम बारिश के चलते प्रदेश भर में किसान काफी परेशान है। मुसलादार बारिश व ओला पड़ने के वजह से किसानों की अच्छी खासी खेती बर्बाद हो रही है। खड़े गेहूं के फसल बारिश और तेज हवाओं के चलते खेतों में ही गिर जा रहे हैं। वहीं अलीगढ़ के खैर इलाके के बजेड़ा के निवासी राजेश कुमार सोमवार सुबह खेतों पर गेहूं की फसल देखने गए। जहां बेमौसम बारिश के चलते 7 बीघा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलभराव के चलते बर्बाद देख उसका माथा चकरा गया। जिसके चलते किसान राजेश बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद आसपास खेतों में काम कर रहे स्थानीय ग्रामीण दौड़कर मौके पहुंचे।
डाक्टरों ने किसान को मृत घोषित किया
खेतों में बेहोश पड़े किसान राजेश के परिवार को स्थानीय लोगों ने सूचना दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद परिजन खेतों में पहुंचे। बेहोशी की हालत में किसान राजेश को उठाकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 40 वर्षीय किसान राजेश को मृत घोषित कर दिया। वही युवा किसान की अचानक मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। जानकार के अनुसार बेमौसम बारिश से बर्बाद फसल देख राजेश को गहरा सदमा लगा। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
बर्बाद फसलों का सर्व कर रहा प्रशासन
मृतक के बड़े भाई देवेंद्र कुमार बघेल के मुताबिक छोटे भाई राजेश ने 7 बीघा गेहूं बोया था। वही बेमौसम बारिश में फसल को बर्बाद देख अचानक बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक राजेश कुमार के दो बच्चे हैं। पिछले दिनों बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने से किसान परेशान है। जिसके लिए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। जिला प्रशासन की ओर से भी बारिश में बर्बाद हुए फसलों के सर्वे का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहने काले कपड़े