Uttar Pradeshराज्य

Uttar Pradesh: पूर्व सांसद अकबर सिंह डम्पी समेत 7 पर केस दर्ज, वक़्फ़ संपत्ति मामले में लगे आरोप

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर वक़्फ़ की संपत्ति को खुर्द-बुर्द कर जाली दस्तावेजों से जमीन की खरीद का मुकदमा दर्ज हुआ है। 

ये भी पढ़े :डाउनिंग स्ट्रीट ने चीज़ें की साफ़, ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक ने कभी टैक्स पेनल्टी नहीं दिया

जांच में सामने आये अन्य नाम

संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने की शिकायत वक़्फ़ सचिव हज़रत अली ने उपनिबंधक कार्यालय में की थी। निबंधक की जांच के बाद आशीष गुप्ता निवासी तिकोनिया, चंदन सिंह निवासी सुंदरखाल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह ढेला, मोहन बहादुर ने भूमि की गलत तरीके से खरीद फरोख्त की। के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

सीओ भवाली नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 415, 416, 417, 419, 420, 463, 464, 465, 467, 470, 471 व वक्फ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button