अवैध निर्माण को लेकर संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बड़ा एक्शन

Uttar Pradesh :

Uttar Pradesh : अवैध निर्माण को लेकर संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बड़ा एक्शन

Share

Uttar Pradesh : संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर प्रशासन और नगर पालिका द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है। प्रशासन द्वारा यह कदम जियाउर्रहमान पर अतिक्रमण, हिंसा और फिर बिजली चोरी को लेकर उठाया गया है। वहीं प्रशासन की टीम ने घर के बाहर बनी नालियों के ऊपर की सीढ़ियों को भी बुलडोजर के जरिए ध्वस्त कर दिया।

जानकारी के अनुसार, प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सांसद जियाउर्रहमान के घर पहुंची थी और वहां बुलडोजर के द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। वहीं सांसद बर्क के घर के बाहर नाली के ऊपर बनी सीढ़ियों को भी तुड़वा दिया।

आपको बता दें कि संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का भी आरोप है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके घर में लगे 2 बिजली के मीटरों में टेम्परिंग के सबूत मिले हैं। जिस वजह से बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर उन पर जुर्माना लगाया और मुकदमा भी दर्ज कराया है।

वहीं बिजली विभाग ने बताया कि जब हम सपा सांसद के घर पर छापेमारी करने पहुंचे तो बर्क के पिता के द्वारा धमकी दी गई। उन्होंने कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम सब कबाड़ा कर देंगे। उनके इसी बयान को लेकर नखासा पुलिस थाने में बिजली कर्मचारियों द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने राहुल गांधी पर हत्या के प्रयास और आपराधिक धाराओं में दी शिकायत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप