PM Jan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है? इसका लाभ कैसे लें?

PM Jan Dhan Yojana and Its Benefits
प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) की घोषणा 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। इस योजना के अंतर्गत देश के गरीब और वंचित लोगों का बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंकों में जीरो बैलेंस पर खाता खोला जाता है। प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) के अंतर्गत देश में अक्टूबर 2021 तक 44 करोड़ से भी अधिक खाते खोले जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) को 6 साल पूरे हो चुके हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना था। योजना के 6 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस योजना का मकसद उन लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना था जो इससे वंचित थे। यह पहल गेमचेंजर साबित हुई है। प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) के अंतर्गत खोले जाने वाले अकाउंट जीरो बैलेंस पर खुलता है और इसमें 2 लाख तक का फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी मिलता है।
जनधन खाता (Jan Dhan Account) खुलने के साथ ही ग्राहकों को एक रुपे डेबिट कार्ड भी दिया जाता है जो कई सुविधाओं से लैस होता है। डेबिट कार्ड के साथ लाइफ इंश्योरेंस और ‘परचेज प्रोटेक्शन बेनिफिट्स’ की सुविधा भी दी जाती है। इसके अंतर्गत यदि कार्ड चोरी हो जाए या फिर ट्रांजेक्शन में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर सरकार द्वारा उसपर सुरक्षा की गारंटी दी जाती है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana- PMJDY) के तहत बिना प्रीमियम चुकाए ही आपको एक्सीडेंटल कवर दिया जाता है। अब 28 अगस्त 2018 के बाद भी जनधन खाता खुलवाने वालों को 2 लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलने लगा है।
यह भी पढ़ें – PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के खाते में जल्द आएगी 10वीं किस्त, ऐसे पता करें स्टेटस
जनधन खाते के फायदे – PM Jan Dhan Account Benefits
- 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
- 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा
- फ्री मोबाइल बैंकिंग, डिपॉजिट पर ब्याज
- रुपे डेबिट कार्ड, जिससे पैसे की निकासी और शॉपिंग कर सकते हैं
- सरकारी योजनाओं के फायदों का पैसा सीधा खाते में आता है
- देशभर में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
- जनधन खाते के जरिए इंश्योरेंस और पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान होता है
जनधन खाता कैसे खुलवाएं – How to Open Jan Dhan Account?
- कोई भी 10 साल या उससे अधिक उम्र के लोग जनधन खाता खुलवा सकते हैं।
- आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत KYC की जरूरत को पूरा करने वाले दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
- अगर आपके पास दस्तावेज नहीं हैं, तो आप स्मॉल अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- इसमें आपको सेल्फ-अटेस्टेड फोटोग्राफ और बैंक अधिकारी के सामने अपने हस्ताक्षर भर देना होता है।
- जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस या चार्ज नहीं चुकाना पड़ता है।