EPFO 3.0 योजना के तहत ATM से निकाल सकेंगे PF की धनराशि
EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में बड़े बदलाव की योजना बनाई जा रही है, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों के वित्तीय लक्ष्यों को बेहतर तरीके से पूरा करना है। खबरों के मुताबिक, सरकार EPFO 3.0 योजना के तहत एक नए सिस्टम को लाने की तैयारी की जा रही है। जिससे कर्मचारी भविष्य निधि (PF) का पैसा एटीएम से डेबिट कार्ड के जरिए निकाल पाएंगे। इस पहल की मदद से कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद की वित्तीय सुरक्षा के साथ-साथ इमरजेंसी में पैसे की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी। हालांकि, एटीएम से निकासी की एक सीमा तय की जाएगी, ताकि रिटायरमेंट के वक्त आर्थिक सुरक्षा बनी रहे।
इसके अलावा, श्रम मंत्रालय कर्मचारियों के योगदान पर 12% की सीमा को हटाने पर विचार कर रहा है, ताकि वे अपनी जरूरत और वित्तीय लक्ष्यों के मुताबिक अधिक पैसे जमा कर सकें। इसका मतलब है कि कर्मचारी अपनी सैलरी का कोई भी हिस्सा PF अकाउंट में जमा कर सकते हैं, जबकि नियोक्ता का योगदान सैलरी के आधार पर ही रहेगा। इससे कर्मचारियों को अपनी सेविंग्स को बढ़ाने का अधिक मौका मिलेगा।
पेंशन में वृद्धि
सरकार कर्मचारी पेंशन योजना (EPS-95) में भी सुधार करने की योजना भी बनाई जा रही है। वर्तमान में, नियोक्ता का 8.33% योगदान पेंशन योजना में डाला जाता है। प्रस्तावित बदलाव के तहत, कर्मचारियों को अपनी पेंशन में वृद्धि के लिए सीधे योगदान करने की अनुमति मिल पाएगी।
सरकार कर्मचारी पेंशन योजना (EPFO 3.0) योजना का उद्देश्य सेवाओं का आधुनिकीकरण और कर्मचारियों को उनकी बचत पर अधिक नियंत्रण देना है। इन बदलावों से कर्मचारियों को अपनी वित्तीय सुरक्षा और लिक्विडिटी को बेहतर ढंग से संतुलित करने का अवसर मिल सकेगा। उम्मीद है कि इन सुधारों की आधिकारिक घोषणा 2025 की शुरुआत में हो सकती है, जिससे कर्मचारियों को अपनी वित्तीय जरूरतों और रिटायरमेंट प्लानिंग में अधिक लचीलापन मिलेगा।
यह भी पढ़ें : ओडिशा में DGP सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, आतंकवाद से मुकाबले पर करेंगे चर्चा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप