ओडिशा में DGP सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, आतंकवाद से मुकाबले पर करेंगे चर्चा
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे। इस सम्मेलन में आतंकवाद से मुकाबला, तटीय सुरक्षा, वामपंथी उग्रवादी और राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण घटकों पर चर्चा की जाएगी। यह सम्मेलन 29 नवंबर सो शुरू होकर 1 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
आपको बता दें कि पीएम मोदी आज राज्य कन्वेंशन सेंटर, लोक सेवा भवन, भुवनेश्वर, ओडिशा में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन 2024 में सम्मिलित होंगे। जो कि 1 दिसंबर 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन है। इस सम्मेलन में पुलिसिंग और आंतरिक सुरक्षा मामलों से संबंधित व्यावसायिक प्रथाओं और प्रक्रियाओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित भी किया जाएगा।
आंतरिक सुरक्षा तंत्र
इस सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी भाग लेंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा, “पूरे भारत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को और मजबूत बनाने पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही पुलिसिंग और सार्वजनिक सुरक्षा में सुधार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की जाएगी”
पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, राज्य मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप