बड़ी ख़बरविदेश

‘अगर मुझे मारने की कोशिश की गई, तो ईरान को नष्ट कर दिया जाएगा’, डोनाल्ड ट्रंप ने दी खुली चेतावनी

USA News : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर उन्हें नुकसान पहुंचाया गया या जान से मारने की कोशिश की गई, तो ईरान को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने सलाहकारों से कह दिया है कि यदि ईरान ने कुछ भी किया, तो उसे पूरी तरह से मिटा दिया जाए। ट्रंप ने यह बयान 4 फरवरी 2025 को ईरान पर आर्थिक दबाव बनाने के लिए एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर करने के बाद दिया।

सहालकारों को दिए निर्देश

एसोशिएटेड प्रेस के अनुसार, ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने अपने सलाहकारों को निर्देश दिए हैं कि अगर ईरान ने कुछ किया, तो उसे मिटा दो, वहां कुछ भी नहीं बचना चाहिए।”

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान साल 2020 में ईरानियन इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर्स कुद्स फोर्स के सरगना कासिम सूलेमानी को जान से मारने के आदेश दिए थे। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ईरान से खतरे को देखते हुए पिछले साल जुलाई में चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के लिए कड़ी व्यवस्था की गई थी। ये वही रैली है, जिसमें ट्रंप पर फायरिंग हुई थी और कान पर गोली लगू थी। हालांकि, अधिकारियों ने उस समय कहा था कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि यह हमला ईरान की ओर से ट्रंप की जान लेने के मकसद से किया गया था।

डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री से की थी मुलाकात

कल डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी मुलाकात कर गाजा पर चर्चा की थी। गाजा में अमेरिकी सैनिकों को भेजने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र को अमेरिका के अधीन लाने की योजना बनाई, इसीलिए अमेरिका वही करेगा जो जरूरी है. उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र का दौरा करेंगे।

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका एक संप्रभु क्षेत्र को अपने अधीन ले रहा है, तो उन्होंने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि यह दीर्घकालिक अधिकार की स्थिति होगी और इससे पश्चिम एशिया के इस हिस्से में और शायद पूरे मध्य एशिया में स्थिरता आएगी।”

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, “इजरायल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गाजा कभी भी इजरायल के लिए खतरा न बने।” ट्रंप ने इसे और भी ऊंचे स्तर पर ले जाने की बात कही और इसे एक अलग दृष्टिकोण बताया।

यह भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव पर बोले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, कहा- विपक्षी दलों ने अपना असली चेहरा दिखा दिया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button