बड़ी ख़बरविदेश

25 फीसदी का टैरिफ भुगतान करना होगा, भारत में व्यापार को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐपल को दी धमकी

US President Threat : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप किसी और देश में मैन्युफैक्चरिंग करने को लेकर ऐपल को रोक रहे हैं. मीडिया में बयान दे रहे हैं. इसी मामले में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर पोस्ट किया है. एक बार फिर ट्रंप ने कहा कि मैंने ऐपल CEO टिम कुक को काफी पहले बता दिया था कि उनके iPhone, जो अमेरिका में बिकेंगे, वो अमेरिका में ही बनने चाहिए, न कि भारत या किसी और देश में. अगर ऐसा नहीं होता है तो अमेरिका में ऐपल को कम से कम 25 फीसदी का टैरिफ भुगतान करना होगा.

ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही भारत में ऐपल बनाने को लेकर बयान दिया था. ट्रंप ने कहा था कि मैंने उनसे (टिम कुक) से कहा, मेरे दोस्त, मैं आपसे बहुत अच्छे से पेश आ रहा हूं. आप 500 अरब डॉलर लेकर आ रहे हैं, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि आप भारत में निर्माण कर रहे हैं. मैं नहीं चाहता कि आप भारत में निर्माण करें. Tim Cook से बात की है और उन्हें भारत में iPhone मैन्युफैक्चर करने से मना किया है. 

ऐपल के लिए बड़ी चुनौती

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लगा दिया. जिसके बाद ऐपल के लिए बड़ी चुनौती सामने आई. कंपनी ने भारत और दूसरे देशों में मैन्युफैक्चरिंग करने का प्लान बना रही है, लेकिन ट्रंप शुरू से ही कह रहे हैं कि अमेरिका में ही कंपनी मैन्युफैक्चरिंग करे

कहा जा रहा है कि अमेरिका के फैसले के बाद ऐपल के दाम बढ़ सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी को नुकसान हो सकता है। ऐपल फेमस अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी है और अमेरिकी राष्ट्रपति के ऐलान के बाद देखना होगा कि क्या असर पड़ेगा?

यह भी पढ़ें : नरसिंहपुर में 26 मई को होगा कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताई विशेषताएं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button