Urfi Javed टॉपलेस होकर बदन पर ‘मोबाइल फोन’ लटकाए आई नजर, जमकर हुई ट्रोल

Share

उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती है । उर्फी हर बार कुछ न कुछ ऐसा जरूर कर देती है । जिससे वो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है। उर्फी जावेद को अक्सर हमने अजीबो गरीब चीजों से ड्रेस बनाकर पहने हुए देखा है।

इस बार एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा पहन लिया है जिसे देखकर सभी हैरान हो रहे है । या ये कहना भी गलत नहीं होगा कि उर्फी ने कुछ पहना ही नही है ।

दरअसल इस बार उर्फी ने ब्लू कलर के कोट के नीचे मोबाइल फोन पहना हुआ है। एक्ट्रेस अपने बदन पर पहने फोन के ऊपर ब्लेजर पहनती नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “फुली चार्ज्ड।” उर्फी जावेद के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और उर्फी को ट्रोल भी किया जा रहा है।

एक यूजर ने लिखा,”अब ये कौन सी पागलपंती है, हद ही हो गई है।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरा भी फोन चार्ज कर देना उर्फी दीदी।” एक और यूजर ने लिखा, “क्या आप मुझे अपना मोबाइल दे सकती हो उर्फी दीदी।”

बहरहाल आपको बता दे कि उर्फी जावेद को ट्रोल होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है । वह कई बार अपने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दे चुकी है । उर्फी जावेद फैशन आइकन के तौर पर मशहूर हैं।