
UP में योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. योगी के शपथ ग्रहण समारोह की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. योगी के साथ-साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे. ये शपथ समारोह शाम 4 बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह में PM नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे. योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती को समारोह में आने का न्योता दिया है.
करीब 48 मंत्री ले सकते हैं शपथ
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 50 मंत्री शपथ ले सकते हैं. नई कैबिनेट में 7 से 8 महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं. हालांकि अभी किसी भी मंत्री का नाम साफ नहीं हुआ है, लेकिन कुछ पुराने मंत्रियों की वापसी और युवा चेहरों को तवज्जो मिलने की खबरें हैं. इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण की भव्य तैयारी की गई है.
यह भी पढ़े- योगी के सिर पर होगा सीएम का ताज, इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण करेंगे आज
UP Oath Ceremony Live Update
2.27 PM : शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कुछ देर में लखनऊ पहुंचेंगे PM नरेंद्र मोदी. एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए योगी आदित्यनाथ अपने आवास से निकले.
1:21 PM: सीएम आवास पर चल रही परिचय बैठक खत्म, सभी नेता समारोह के लिए निकले.
12:45 PM: अब तक इन लोगों को सीएम आवास पर बुलाया गया- दयाशंकर सिंह, असीम अरुण, लक्ष्मी नारायण चौधरी, सरिता भदौरिया, अरविंद शर्मा, संदीप सिंह, संजय निषाद, गिरीश यादव, आशीष पटेल, भूपेंद्र चौधरी, जितिन प्रसाद, बलदेव औलख, सतीश शर्मा, प्रमिला पांडेय, विजय लक्ष्मी गौतम, जेपीएस राठौड़, अनूप बाल्मीकि, सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह, ब्रजेश पाठक, जयवीर सिंह, ब्रजेश सिंह, राजेश्वर सिंह, बेबीरानी मौर्य.