UP Weather: पश्चिमी यूपी में आंधी-बारिश का कहर, 11 लोगों की मौत

Share

मेरठ में बुधवार को दोपहर बाद आई बारिश और आंधी ने जिले की बिजली आपूर्ति ठप कर दी। बदायूं में तेज आंधी के चलते पेड़ और दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई।

आंधी-बारिश
Share

पश्चिमी यूपी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार शाम अचानक मौसम बदला। आगरा, मेरठ और सहारनपुर मंडल सहित वेस्ट यूपी में तेज आंधी- बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी। कई जगह आंधी के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई, ओले भी गिरे।

मेरठ में बुधवार को दोपहर बाद आई आंधी- बारिश ने जिले की बिजली आपूर्ति ठप कर दी। हस्तिनापुर क्षेत्र में कई जगह पेड़ टूटकर रोड पर गिर गए। बदायूं में तेज आंधी के चलते पेड़ और दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। शाम साढ़े छह बजे शहर में आंधी के साथ बारिश हुई। शाहजहांपुर में खंभा गिरने से एक वृद्धा चपेट में आ गई। कासगंज में पटियाली के गांव खदुईया में आंधी में टूटकर गिरी पेड़ की डाल से दबकर अजय (11) की मौत हो गई। एटा, मैनपुरी, मथुरा और फिरोजाबाद में आंधी-बारिश हुई व ओले भी गिरे। वहीं, आगरा में भी आंधी ने नुकसान किया।

यह भी पढ़ें: weather update: गर्मी ने तोड़ा 121 साल का रिकॉर्ड, लू पर मौसम विभाग ने किया अलर्ट

बागपत में आकाशीय बिजली से दो की मौत 

बागपत में  आकाशीय बिजली गिरने से खट्टा प्रहलादपुर और मवीखुर्द गांव में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। कासगंज में पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आकर दो की मौत हो गई। कई स्थानों पर ओले भी पड़े।

मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून, मेरठ-करनाल हाईवे और शहर में सर्कुलर रोड पर पेड़ गिर गए, जिसके चलते यातायात परिवर्तन करना पड़ा। बुढ़ाना में एक मकान पर बिजली गिर गई। हाथरस जिले के सहपऊ में दीवार के नीचे दबने से एक युवक गिरीश कुमार यादव (30) की मौत हो गई और दो अन्य स्थानों पर टिनशेड गिरने से पांच लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: बस करो भगवान भास्कर, 72 साल का रिकॉर्ड हो गया ध्वस्त, अब और कितना…!