
UP: यूपी के कानपुर में हुए बवाल Kanpur Violence की आग अभी शांत नहीं हुई है. हिंसा के सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मौके पर कई कंपनी और आला अधिकारियों ने डेरा हुआ हैं. लेकिन जब तक कानपुर हिंसा के जख्म भर पाते तब तक आगरा में भी पथराव Agra Violence हो गया.
मामूली टक्कर के बाद पथराव
बता दे कि, आगरा में यह पथराव बाइक की मामूली टक्कर के बाद हुआ. जिसमें दो समुदाय मने-सामने आ गए और जमकर एक दूसरे के ऊपर पत्थर फेंके गए. पथराव ताजगंज के बसई खुर्द इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि बसई खुर्द इलाके की सड़क बनाई जा रही है और दोनों तरफ टाइल्स पड़े हुए हैं. एक मोटरसाइकिल सवार वहां से गुजर रहा था.
दो समुदाय में चले ईंट पत्थर
उस वक्त बाइक स्लिप हो गई और गिर गई. एक व्यक्ति से बाइक टकरा गई. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई और देखते देखते हुए पथराव में बदल गई. दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. पथराव की सूचना मिलेते ही आनन फानन में पुलिस मौके तक पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया.
कानपुर हिंसा का PFI से कनेक्शन
जानकारी के लिए बता दे कि, इससे पहले कानपुर में पथराव की घटना के पीछे साजिश के तार खुल रहे हैं. कानपुर में हिंसा से PFI से सीधा कनेक्शन जुड़ रहा है. हिंसा को लेकर अभी तक जो लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनमें से कुछ से PFI से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं. हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जफर हाशमी के दफ्तर से भी PFI की स्टूडेंट विंग CFI के दस्तावेज मिले हैं.