Uttar Pradesh

UP: रिश्वत लेते दरोगा का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

पुलिस की खाकी वर्दी जिस्म पर पहने एक पेटूराम दरोगा का खुलेआम रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस की खाकी वर्दी पहने दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आपको बता दें कि खुलेआम रिश्वत लेते हुए वायरल हो रहा दरोगा अकराबाद थाने में तैनात बताया जा रहा है। इसके साथ ही बताया ये भी जा रहा है कि अकराबाद थाने में तैनात दरोगा द्वारा थाने पर किसी का मुकदमा दर्ज कराने के एवज में रिश्वत ली गई है।

दरोगा ने दी भद्दी गालियां

इस दौरान वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे दरोगा और वीडियो बना रहे किसी दूसरे व्यक्ति के बीच बातचीत हो रही। बातचीत के दौरान दोनों आरोप लगा रहे हैं कि कोतवाल की शह पर रिश्वत लेते उसकी वीडियो बनवाई गई है और जो करा रहा है कोतवाल ही करा रहा है, इस पर पेटूराम दरोगा भद्दी गाली देता है। पुलिस की खाकी वर्दी पहने रिश्वत लेने के बाद दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और वायरल वीडियो के आधार पर रिश्वत लेने वाले दरोगा के खिलाफ पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने की बात की जा रही है।

वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के कस्बा अकराबाद चौकी पर तैनात दरोगा का निजी चैनल के पत्रकारों ने दरोगा से पैसे नहीं मिलने पर दरोगा का पैसे गिनते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तथाकथित पत्रकारों के द्वारा पैसे नहीं मिलने पर दरोगा का वीडियो वायरल किए जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते हुए वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा दरोगा कस्बा अकराबाद चौकी पर तैनात बताया जा रहा है।

दरोगा ने पत्रकारों पर लगाया आरोप

इसके साथ ही दरोगा का आरोप है कि कुछ तथाकथित चैनल के पत्रकारों द्वारा उसको ब्लैकमेल करते हुए रुपए मांगे जा रहे हैं। जब उसने ब्लैकमेल होने से और रुपए देने से मना कर दिया तो तथाकथित निजी चैनल के पत्रकारों ने उसका कैसे गिनते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इसके साथ ही दरोगा का आरोप है कि निजी चैनल के कुछ तथाकथित पत्रकार आए दिन पैसे ऐंठने के लिए इस तरह की वीडियो बनाकर पुलिस कर्मियों को ब्लैकमेल करते हैं और जब पुलिसकर्मी निजी चैनल के उन तथाकथित पत्रकारों को पैसे देने से मना कर देते हैं तो उनकी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं।

(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: डेढ़ साल तक जीजा करता रहा दुष्कर्म, साली ने लगाए गंभीर आरोप

Related Articles

Back to top button