UP: दो बड़े नेताओं ने दिए अलग-अलग दो बड़े बयान, यहां जानें पूरा मामला

Share

बागपत के जोहडी गांव में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता में बतौर अतिथि पहुंचे। इस दौरान दो बड़े नेताओं ने अलग-अलग दो बड़े बयान दिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने मंच से बोलते हुए कहा कि इस धरती पर पैदा होने वाला हर व्यक्ति हिन्दू है चाहे रहीस खान हो या जॉर्ज फर्नांडिस सब हिन्दू है।

वहीं उसी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि घुसपैठ,धर्मांतरण और एक मज़हब द्वारा अपने बच्चों की जल्दी शादी करना भी है जनसंख्या विस्फोट का बड़ा कारण है।

साथ हीं आलोक कुमार ने कहा कि नेशनल फैमली सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक हिन्दू, सिख,जैन बौद्ध,ईसाईयों की जनसंख्या व्रद्धि दर कम जबकि मुस्लिमो में जनसंख्या व्रद्धि दरअसल ज्यादा है।

विहिप अध्यक्ष ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पुर जौर पैरवी की वही विहिप अध्य्क्ष आलोक कुमार ने कहा कि मथुरा और ज्ञानवापी के मामले कोर्ट में चल रहे है और हमे विश्वास है कि दोनों में हम ही विजयी होंगे।

आपको बता दें कि आलोक कुमार और डॉ सत्यपाल सिंह जोहडी में बी पी सिंघल शूटिंग रेंज पर पहुंचे थे।

 रिपोर्ट: विवेक कौशिक

ये भी पढ़ें:UP: त्यौहार के जुलूस में लोगों ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल