Advertisement

UP: त्यौहार के जुलूस में लोगों ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

Share
Advertisement

होली के त्यौहार के जुलूस में जहां सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की गई। तो वहीं मुस्लिम इलाकों की मस्जिद के इर्द-गिर्द टाइट सिक्योरिटी के बीच में जुलूस को रवाना किया गया। साथ ही हो हुड़ दंगियो पर पैनी नजर रखने के लिहाज से आसमान में पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरा भी चलाया। ताकि मुस्लिमों की सुरक्षा व निगरानी की जा सके।

Advertisement

जनपद बिजनौर में यूं तो टाइट सिक्योरिटी होने की वजह से होली का जुलूस आहिस्ता आहिस्ता शांतिपूर्ण ढंग से गुजर रहा है। बिजनौर के नगीना में होली के जुलूस में हिंदी गानों की धुन पर नाचते कूदते होलियारे साफ तौर से दिखाई दे रहे हैं।

साथ ही हुलियारों के सम्मान में कई मुस्लिमों ने भी गले मिलकर जुलूस में शामिल होकर होली के रंग में सराबोर दिखे। वहीं पुलिस प्रशासन ने अति संवेदनशील इलाकों पर खासतौर से मस्जिद के इर्द-गिर्द भारी फोर्स तैनात करके जुलूस को रवाना किया।

साथ ही शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने के मकसद से पुलिस प्रशासन ने आसमान में ड्रोन कैमरा उड़ाकर मुस्लिमों की निगरानी रखी। ढोलक की थाप पर थिरकते हुए एक-दूसरे पर रंग डालते हुए होली के त्योहार की खुशियां मनाते साफ तौर से देखे जा सकते हैं।

रिपोर्ट: ताबिश मिर्जा

ये भी पढ़ें:UP: नदी में नहाने गया आठवीं का छात्र डूबा, हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें