Advertisement

Aligarh: युवक को पीटते हुए छत से फेंका, दर्दनाक मौत, नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share
Advertisement

अलीगढ़(Aligarh) के विजयगढ़ थाना क्षेत्र नगलापृथ्वी में होली के दौरानर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें एक पक्ष के लोग युवक को जबरन छत पर खींचते हुए ले गये। युवक की लाठी-डंडे से पिटाई की और ऊपर से फेंक दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

ये है पूरा मामला

विजयगढ़ के नगलापृथ्वी में होली पर दो लोगों में मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष ने थाने में तहरीर दी। तो कुछ देर बाद दूसरा पक्ष भी थाने में आ पहुंचा। थाने से दोनों पक्ष मारपीट की शिकायत करके चले गए। कुछ ही समय बाद थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह मय फोर्स के साथ रास्ते में जांच पड़ताल के लिए जैसे ही पहुंचे, तो परिवार के लोग घायल मुकेश पुत्र ध्यान पाल सिंह को ला रहे थे।

विजयगढ़ के नगलापृथ्वी में होली पर दो लोगों में मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष ने थाने में तहरीर दी, तो कुछ देर बाद दूसरा पक्ष भी थाने में आ पहुंचा। थाने से दोनों पक्ष मारपीट की शिकायत करके चले गए। कुछ ही समय बाद थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह मय फोर्स के साथ रास्ते में जांच पड़ताल के लिए जैसे ही पहुंचे, तो परिवार के लोग घायल मुकेश पुत्र ध्यान पाल सिंह को ला रहे थे।

पहले पैसे देकर हुआ था समझौता

मुकेश की कुछ सांसे चल रहीं थी, तो परिवार के लोग उसे अकराबाद हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। मुकेश के पिता ध्यान पाल सिंह ने बताया कि हमारी पुरानी रंजिश चली आ रही है। कुछ दिन पूर्व दूसरे पक्ष ने लड़की छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जैसे-तैसे एक लाख दस हजार देकर समझौता हुआ था। मुकेश होली पर अमर सिंह के घर के सामने किसी कार्य से पहुंचा, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे पकड़ कर दबोच लिया। दूसरे पक्ष से वीरेंद्र पुत्र मोहनलाल नगलाशेखा हसायन का रिश्तेदार आया हुआ था। उसके सहयोग से सभी ने मुकेश को मार डाला।

पुलिस ने पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा। परिवार में जैसे ही मालूम हुआ कि मुकेश की मौत हो गई, तो परिवार में कोहराम मच गया। पिता ध्यान पाल सिंह ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। सीओ बरला सर्जना सिंह मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Aligarh: गरीबी से परेशान था परिवार, लिया आत्महत्या का सहारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *