Advertisement

Gold Smuggling: केबिन क्रू कर रहा था सोने की तस्करी, एयरपोर्ट से निकलने की ऐसे की थी कोशिश

Share
Advertisement

Gold Smuggling: कस्टम अधिकारियों ने 8 मार्च को कोच्चि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक केबिन क्रू मेंबर को गिरफ्तार किया। वायनाड के मूल निवासी शफी पर सोने की तस्करी करने का आरोप है। इसके पास से 1,487 ग्राम सोना बरामद किया गया। कस्टम की टीम को सूचना मिली थी कि एयर इंडिया की बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि की फ्लाइट में एक केबिन क्रू सोना ला रहा है।

Advertisement

हाथों में सोना लपेटकर भागने की कोशिश

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह हाथों में सोना लपेटकर शर्ट की बाजू से ढककर ग्रीन चैनल से बाहर निकलने का प्लान कर रहा था। चेन्नई सीमा शुल्क ने कहा कि इससे पहले सिंगापुर से आए दो यात्रियों को बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर 3.32 करोड़ रुपये मूल्य का 6.8 किलोग्राम सोना ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों के मुताबिक यात्री एआई-347 और 6ई-52 से सिंगापुर से चेन्नई पहुंचे थे।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बैग से सोना बरामद

इससे पहले 7 मार्च को दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने सोना तस्करी (gold smuggling) के मामले में एक केन्या के नागरिक (kenya citizen) को पकड़ा था। अधिकारियों ने उसके पास से पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बैग से सोने की सात ईंटें बरामद की थी। उनका वजन करीब सात किलो बताया जा रहा है। वहीं, पश्चमि बंगाल (West Bengal) में भी बीएसएफ ने 2.57 करोड़ के सोने के बिस्कुट बरामद किए थे।

मेडिकल प्रोफेशनल है आरोपी

बताया जा रहा है कि आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) से पकड़ा गया आरोपी मेडिकल प्रोफेशनल है। वह गंभीर रूप से बीमार चार महीने के बच्चे को मदद देने के नाम पर यात्रा कर रहा था और चिकित्सकीय मदद के नाम पर ही पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अपने साथ ले गया था।

ये भी पढ़े: कर्नाटक HC ने भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा को सशर्त पूर्व-जमानत दी, सुनवाई 17 मार्च तक के लिए स्थगित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *