UP: यातायात अधीक्षक प्रवर्तन दल अधिकारी ने रोडवेज बस का किया औचक निरीक्षण

जनपद कासगंज कस्बा गंजडुंडवारा के थाना सिकंदरपुर वैश्य के कादरगंज के पास रिचिंग स्थान पर बदायूं डिपो जो कि बदायूँ से रोडवेज बस गंजडुंडवारा की ओर जा रही थी। तभी यातायात मुख्यालय परिवर्तन दल अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें 33 सवारियों में से 23 सवारी बिना टिकट की पकड़ी गई।
जिसकी एफआईआर थाना सिकंदरपुर वैश्य मे कासगंज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव यादव की घौर लापरवाही पाई गई। वहीं मौजूद यातायात अधीक्षक अरविंद मिश्रा मुख्यालय प्रवर्तन दल अलीगढ़ ने बताया कि कासगंज डिपो क्षेत्र में रोडवेज में हो रही राजस्व की लूट को बाहर की टीम ने आकर आपके डिपो क्षेत्र मे पकड़ा है।
जिसकी जानकारी कासगंज डिपो सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव यादव को इस मामले की कोई जानकारी नहीं होती है। जिससे कहीं ना कहीं तक इनकी घोर लापरवाही सामने दर्शाती है। सबसे बड़ी बात है कि ऐसे जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वाहन नहीं करते है। तो ऐसे अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि योगी सरकार में लापरवाह अधिकारी और राजस्व की चोरी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रिपोर्ट- राधेश्याम यादव
ये भी पढ़ें;UP: बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दुकानदार पर की फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार