Advertisement

UP: बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दुकानदार पर की फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

Share
Advertisement

पूरी घटना थाना बन्नादेवी के क्षेत्र आईटीआई रोड की है। दरअसल, मंगलवार की रात अज्ञात बाइक सवारों ने गाली गलौज करते हुए अग्निशमन यंत्र बेचने वाले दुकानदार के ऊपर फायरिंग कर दी। मालिक की जान को खतरा देख नौकर बीच में कूद पड़ा और फायरिंग करने वाले युवक को दबोच लिया। जिसको देख अज्ञात हमलावरों के द्वारा नौकर के साथ लात घुसो और तमंचे की बटों से प्रहार कर उसको घायल कर दिया।

Advertisement

घटना की जानकारी तत्काल ही इलाका पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भागने की फिराक में लगे फायरिंग करने वाले आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं दुकानदार ने मामले में पुलिस को अवगत करवाते हुए तहरीर देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जिसके उपरांत पुलिस ने घायल नौकर को उपचार और मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया और मामले में कार्यवाही शुरू कर दी।

वहीं पूरे मामले में जानकारी देते हुए दुकानदार लोकेश पुत्र कप्तान सिंह ने बताया कि वो मंगलवार की रात्रि अपनी दुकान को बंद कर रहा था। तभी दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात लोग उसकी दुकान के सामने अपनी बाइकों को खड़ा करते हुए बेवजह गाली गलौज करने लगे। जिसका जब विरोध किया तो एक युवक जो बाइक के पीछे बैठा था। मैं बाइक से उतरा और तमंचा निकालकर उसकी ओर फायर झोंक दिया।

हादसे में बाल-बाल बचा घटना को देख उसका नौकर रिजवान बीच में कूद पड़ा और फायरिंग कर रहे युवक को दबोच लिया। जिसको देख अन्य बाइक सवार हमलावरों ने उसके नौकर के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उसको घायल कर दिया। इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंची और भागने की फिराक में लगे फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

जबकि अन्य तीन लोग भागने में कामयाब रहे। वहीं पुलिस पूरे मामले में कार्यवाही करने मैं जुटी है। जानकारी देते हुए इलाका पुलिस ने बताया कि फायरिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस तक काली मौके पर पहुंची। वहां से फायरिंग करने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है। जिसको थाने में बैठाकर पूछताछ जारी है। वहीं दुकानदार से तहरीर लेने के बाद मामले में कार्यवाही प्रचलित की गई है।

रिपोर्ट- संदीप शर्मा

ये भी पढ़ें:UP: जिला प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी की करोड़ों की जमीन किया कुर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *