Uttar Pradesh

UP: कर्ज से तंग होकर पति-पत्नी ने की आत्महत्या, यहां का है मामला

इटावा में पति पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कर्ज से परेशान बताया जा रहा। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया के साथ जांच में जुटी है।

इटावा थाना भर्थना इलाके के दासीपुर गांव के रहने वाले पति राजू व पत्नी शिखा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में बताया जा रहा है, कि पति राजू ने गांव के बाहर खेत पर लगे पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। तो वही पत्नी शिखा ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि मृतक पर काफी कर्जा था। जिससे वह अक्सर परेशान रहता था। जिससे परेशान होकर यह कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी ग्रामीण सीओ और भारी संख्या में पुलिस बल एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे।

जिसके बाद जांच-पड़ताल में शुरू हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम प्रक्रिया के साथ पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:UP: भक्ति भाव में लीन कृष्ण से युवती रचाई शादी

Related Articles

Back to top button