UP: परीक्षा में टीचर ने कराई नकल, ब्लैक बोर्ड पर लिखे उत्तर, वीडियो वायरल

Share

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक शिक्षक की करतूत कैमरे में कैद हुई है। यहां शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग की वार्षिक परीक्षा में बच्चों को नकल कराते कैमरे में कैद हुआ है। ब्लैक बोर्ड पर उत्तर लिखकर बच्चों को नकल कराने के मामले में बीएसए यानी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

क्या है पूरा मामला

बच्चों को नकल कराने का पूरा मामला संभल जिले के रजपुरा ब्लॉक के गांव शाहपुर के कंपोजिट विद्यालय का है जहां बेसिक शिक्षा के कक्षा 3 की वार्षिक परीक्षा में नकल कराने का मामला सामने आया है। कक्ष निरीक्षक अध्यापक ओमप्रकाश बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर उत्तर लिखकर नकल कराते कैमरे में कैद हुआ है। कक्षा 3 के अंग्रेजी विषय की नकल कराने का पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया। हैरानी की बात यह है कि ब्लैक बोर्ड पर उत्तर लिखकर पूरे पेपर की नकल कराने का खेल इंचार्ज प्रधानाध्यापक की सहमति से उनकी मौजूदगी में हुआ है।

वहीं शिक्षक भी हंसकर नकल कराने की बात को स्वीकार कर रहा है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक नकल को कैमरे के सामने समझाना बताकर पूरे मामले को नजरअंदाज करने की कोशिश में जुटा दिख रहा है अब इस पूरे मामले पर संभल जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा है कि खुलेआम नकल कराने के मामले की उन्हें जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा, अगर इस तरह का मामला है तो यह गलत है और इसकी पूरी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराते हुए राहत की सांस ली थी। लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों को वार्षिक परीक्षा में नकल कराने का मामला सामने आया है जो बेसिक शिक्षा विभाग की पोल खोल रहा है।

(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: खून से सना, जंगल में मिला कारोबारी का शव, परिजनों ने की सड़क जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *