
UP: माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन के दिल्ली में छिपे होने की सूचना पर पुलिस की टीमें एक बार फिर सक्रिय हो गई हैं। अलग-अलग राज्यों में उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई है। कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किए गए माफिया के भांजे ने बताया कि सात महीने पहले उसने शाइस्ता परवीन से दिल्ली स्टेशन पर मुलाकात की थी।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन ने कई महीने तक नई दिल्ली में अपना ठिकाना बनाया था। पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें उसको कई राज्यों में खोज रही थीं, लेकिन शाइस्ता दिल्ली में छिपी थी। इसका खुलासा हत्थे चढ़े माफिया अतीक अहमद के भांजे जका ने पुलिस को पूछताछ में बताया। इसके बाद पुलिस की टीमों ने दिल्ली में माफिया की पत्नी की खोजबीन शुरू कर दी है।
पुलिस खोजबीन में लगी
माफिया अतीक के भांजे जका ने पुलिस को बताया कि सात महीने पहले उसने शाइस्ता परवीन से दिल्ली स्टेशन पर मुलाकात की थी। इसके बाद वह कहां गई इसका पता नहीं चल सका। पुलिस के सूत्रों की माने तो फरार चल रही शाइस्ता काफी समय से दिल्ली में स्टेशन के पास ही अपना ठिकाना बनाकर रही रही थी। वह अतीक के करीबियों से मुलाकात भी कर रही थी। पुलिस उसकी खोजबीन में लगी है।
शिकंजा कसने की तैयारी में
शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम है और अप्रैल में जैनब और आयशा पर 25-25 हजार का इनाम घोषित हुआ था। सूत्रों के अनुसार, ऐसे में अब पुलिस उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। उन पर इनाम की राशि बढ़ाकर जल्द ही 50-50 हजार की जा सकती है। जैनब हटवा की रहने वाली है और उमेश पाल की हत्या के बाद कुछ दिनों तक शहर में ही रही। अतीक-अशरफ को साबरमती व बरेली जेल से पेशी पर प्रयागराज लाए जाने के दौरान भी वह देखी गई। हालांकि, इसके बाद अचानक से वह गायब हो गई। यही हाल मेरठ की रहने वाली आयशा नूरी का भी रहा।
आयशा नूरी और जैनब के साथ ही अब शाइस्ता परवीन पर इनाम बढ़वाने की कार्रवाई भी हो सकती है। अभी उस पर 50 हजार का इनाम घोषित है। हालांकि, अब तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है। दिल्ली में उसके छिपे होने की सूचना पर पुलिस की टीमें एक बार फिर से हरकत में आ गई हैं।
यह भी पढ़ें लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की की हार्ट अटैक से मौत, 26/11 मुंबई हमले का था दोषी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप