UP: खाकी पर उठ रहे सवालिया निशान

Share

उत्तर प्रदेश में खाकी अपने अच्छे कामो के बजाय अपनी कारगुजारियों की वजह से आये दिन चर्चा में बनी रहती है। एक बार फिर रायबरेली की महराजगंज कोतवाली के एक दरोगा की वजह से खाकी चर्चा में आ गई। दरोगा ने एक जमीनी विवाद में पीड़ित को ही थाने के लॉकअप में जमकर पीटा और जब उसकी तबियत बिगड़ने लगी।

तो उसे इलाज के लिए सीएचसी महराजगंज पहुचाया लेकिन चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जंहा पीड़ित की तबियत नाजुक बनी हुई है।

जिला अस्पताल के बेड पर कराह रहा ये युवक सौरभ है जोकि महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के हलोर के पूरे बैसन गांव का निवासी है। कल रात में जमीनी विवाद में उसका पट्टीदारों से विवाद हुआ तो उसने डायल 112 को फोन कर दिया। जिसपर पहुची पुलिस सौरभ को लेकर महराजगंज कोतवाली पहुची। जंहा मौजूद दरोगा रामनारायण सरोज ने सौरभ की लॉकअप में जमकर पिटाई की जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

ये देख दरोगा के हाथ पांव फूल गए और उसे आनन फानन सीएचसी महराजगंज पहुचाया। लेकिन उसकी गंभीर हालत देख चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्र में जब दरोगा की इस करतूत की जानकारी लोगो को हुई तो चर्चाओं का बाजार शुरू हो गया। वहीं मित्र पुलिस की पोल खुल गई।फिलहाल पूरे मामले पर खाकी ने चुप्पी साध रखी है।

रिपोर्ट – सुशील मिश्र

ये भी पढ़ें:UP: पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल टॉवर से बैटरी चोरी करने वाले 6 शातिर चोर

अन्य खबरें