Advertisement

UP: पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल टॉवर से बैटरी चोरी करने वाले 6 शातिर चोर

Share
Advertisement

गाजीपुर पुलिस ने आज मोबाइल टॉवर से बैटरी चोरी करने वाले 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की बैटरी और चोरी की बैटरी बेच कर खरीदे गए पिकअप वाहन को बरामद किया है। जबकि 3 शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए 6 शातिर चोरों में 2 कबाड़ी वाले शामिल है।

Advertisement

एक वाराणसी का रहने वाला है और एक गाजीपुर का रहने वाला है। इस बात की पुष्टि एसपी ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में मीडिया के सामने प्रेसकांफ्रेन्स कर की है। इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि जनपद के नोनहरा,जंगीपुर और अन्य कई क्षेत्रों से मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की शिकायतें आ रहीं थीं। नोनहरा थाना क्षेत्र में इनके द्वारा 27 बैटरी चोरी की गयी थी जिसकी वजह से जिओ का नेटवर्क बाधित हुआ था।

जिससे लोगों में आक्रोश था।एसपी ने बताया की दो कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से एक गाजीपुर का और एक वाराणसी का है। जो पिकअप इनके पास से पकड़ी गयी है वो भी इन्होंने बैटरी चोरी के पैसों से ही खरीदी है। पहले ये लोग किराये की गाड़ी लेकर उससे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

एसपी ने बताया की एक बैटरी 4 से 5 हजार में बिक जाती थी। एक मामले में तो एक अभियुक्त अपने घर में इसी चोरी की बैटरी से इन्वर्टर चला रहा था। फिलहाल इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है और गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट – अभीषेक सिंह

ये भी पढ़ेें:UP: गैंगेस्टर स्वयम्बर की 02 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जिला प्रशासन ने किया कुर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *